
Also Read –NATH DESIGNS: गोल चेहरे पर बेहद खूबसूरत लगेंगे ये नथ डिजाइंस
वहीं दूसरी ओर पायल में ऐसे डिजाइन(such designs in anklets) होते हैं जिन्हें वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनकर आपको स्टाइलिश और इंडो-वेस्टर्न लुक दिया जा सकता है।
आज बाजार में पायल के कई डिजाइन उपलब्ध (design available)हैं, जिन्हें आप जींस, पैंट या ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप जींस के साथ पायल पहनना चाहती हैं और इसके लिए कुछ डिजाइन ढूंढ रही हैं तो आज हम इसमें आपकी मदद करेंगे।

Stylish Anklet Designs : मल्टी चेन पायल
बाजार में आपको मल्टी चेन पायल मिल जाएगी। मज़ेदार लुक में उपलब्ध, आप इस प्रकार की पायल को थोड़ा कस्टमाइज़ कर सकते हैं और इसमें अपने पसंदीदा मोतियों (favorite beads)या अंग्रेजी वर्णमाला को जोड़ सकते हैं।

Stylish Anklet Designs : पर्ल पायल डिजाइन
परंपरागत रूप से, चांदी की पायल पैरों में पहनी जाती हैं। इसमें महिलाओं में पैर नाग, मीना वर्क और बीड वर्क के साथ काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन अगर आप जींस के साथ कुछ ट्रेंडी पायल पहनना चाहती हैं तो पर्ल डिजाइन वाली पायल ट्राई करें। बाजार में छोटी और बड़ी मोतियों वाली पायल (pearl anklets)उपलब्ध हैं।

Stylish Anklet Designs : पायल सीप डिजाइन
अगर आप बोहो लुक चाहती हैं और फ्रिंज डिटेलिंग (fringe detailing)वाली जींस पहनने जा रही हैं, तो आपको सीप डिजाइन वाली पायल का चुनाव करना चाहिए। इस तरह की पायल के कई डिजाइन आपको बाजार में मिल जाएंगे। लेकिन उनके
Stylish Anklet Designs : हल्केपन से हल्का सा टखना भी आप पर भारी लगेगा। इसलिए आपको उनके डिजाइन चुनते समय सावधान रहना चाहिए। साथ ही अगर आप इस तरह की पायल कैरी कर रही हैं तो आपको फुटवियर का चुनाव इस तरह करना चाहिए कि पायल की डिजाइन (anklet design)छुपी न रहे।
Also Read –चेहरे के शेप के मुताबिक ऐसे चुनें ब्राइडल नथ

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |