Site icon Uprising Bihar

लेटेस्ट मेहंदी के ये खास डिज़ाइन

मेहंदी अपने हाथों में रचना किस को पसंद नहीं , कोई भी तीज हो या त्यौहार औरतें कोई मौका नहीं छोड़ती सजने सवरने में।मेहंदी एक अटूट सुहाग की निशानी है जिसे लगा कर औरतें अपनी पति का प्यार और साथ पाती हैं। हरतालिका तीज के इस अवसर पर हम आएं हैं कुछ ख़ास मेहंदी डिज़ाइन जो आप ट्री कर सकती हैं ……जो देखेगा बोलेगा वाह।

मेहंदी

अरबी मेहंदी डिज़ाइन

Arabic Mehndi Designs Archives - Mehndi Designs

अरबी मेहंदी डिज़ाइन बहुत ही यूनिक और मॉडर्न हैं। इस टाइप की मेहंदी डिज़ाइन में फ्लोरल पैटर्न और अलग अलग शपेस भी। ज्यादातर शादी की फंक्शन के दौरान अरबी मेहँदी लगवाई जाती है , क्योकि यह बेहद सिंपल और जल्दी लग्ग जाने वाली मेहँदी डिज़ाइन है।यह मेहँदी डिज़ाइन उन लेडीज के लिए परफेक्ट है जो ज्यादा भरी हुई मेहंदी पसंद नहीं करती हैं। अरबी मेहँदी बेहद एलिगेंट और रिच लुक देगा आपको इस हरियाली तीज।

इंडियन मेहंदी डिज़ाइन

मेहंदी

इंडियन मेहँदी डिज़ाइन न सिर्फ शादियों में पहना जाता है पर इसको आप किसी भी त्यौहार पर लगा सकती हैं। यह मेहँदी डिज़ाइन सलवार – सूट जो या लहंगा सभी पर जचता है। यह मेहँदी डिज़ाइन सब चीज़ो का मिश्र है। इस मेहँदी में जाली – वर्क , फ्लोरल डिज़ाइन , बिंदु और भी बहुत तरीके के डिज़ाइन मौजूद होते हैं।कभी कभी इस में अरबी मेहँदी का भी कुछ अंश पाया जाता है।

यह भी पढ़ें: – Anklet Mehndi Design: सावन में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन जो आपकी पैरो की सुंदरता को बढ़ा देगी

ज्वेलरी मेहंदी डिज़ाइन

Simple Mehndi Designs For 2018 To Try | Trendy Mehendi Designs 2018

जैसा नाम वैसा काम। यह मेहँदी डिज़ाइन आपके हाथों पर किसी आभूषण जैसी लुक देने के लिए लगाई जाती है। बेहद सिंपल होने के बावजूद यह एलिगेंट भी लगती है। यह मेहँदी डिज़ाइन आज कल नव – वधु के लिए ट्रेंडिंग है। अगर आपको ज्यादा हेवी डिज़ाइन नहीं पसंद है , तो आप ये मेहँदी ज़रूर ट्री कर सकते हैं।एक और कारण इस मेहँदी को लगाने का यह है की , इससे आपको हेवी ज्वेलरी पहन ने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: – Professional Mehndi Design

https://in.pinterest.com/heeraldivecha/professional-mehndi-design/

टैटू मेहँदी डिज़ाइन

अक्सर लोगों को टैटू करवाने से डर लगता है , कारण दर्द और कभी कभी नीडल से होने वाले इन्फेक्शन भी। मेहँदी टैटू एक ऐसा आर्टवर्क है जो सुन्दर लगने के साथ साथ टेम्पररी भी है। यानि अगर आपका मैं भर जाये तो भी कोई दिक्कत नहीं , क्योंकि यह जल्द ही हट जायेगा।

उम्मीद है आपको आज का ब्लॉग अच्छा लगा होगा , ऐसी और जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ। कमेंट बॉक्स में अपने विचार ज़रूर लिखें , नमस्कार।


Exit mobile version