
रक्षा बंधन पर पहनिए ये लेटेस्ट डिजाइन की साड़ी जो की आपके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव जिसे पहन के आप दिखोगे सबसे अलग और हटके. रक्षाबंधन भाई बहन का बहुत ही अच्छा त्योहार जो की बहन आपने भाई की लम्बी उम्र के लिए भाई को राखी बांधती है. यह त्योहार जल्द ही आने वाला है ऐसे मौके पर आप भी अपने लुक को डिफरेंट और खूबसूरत बनाने का प्लान कर रही है तो आपके लिए ले आए है हम है ऐसे ही कुछ साड़ियों की लेटेस्ट रेंज जिससे पहनकर आप सबसे अलग लगेगी और सबकी नजर आप पर टिकी रहेगी।
यह भी पढ़ें :- Simple Blouse Designs : हर साड़ी के साथ खूब जाचेंगे ये सिंपल ब्लाउज की खूबसूरत डिज़ाइन
फ्लोरल साड़ी डिज़ाइन

इस बार रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप कुछ स्टाइलिश और स्टनिंग पहनना चाहती हैं, तो आप फ्लोरल प्रिंट साड़ियां ट्राई कर सकती हैं. फ्लोरल प्रिंटिड साड़ी कुछ हाल ही में ट्रेंड में आयी हैं। यह काफी हलकी और रिच लुक देती हैं। अगर रक्षाबंधन पर आप कुछ लाइट पहन न चाहती हैं , पर आपको स्टाइलिश भी दिखना है तो आपके लिए ये बेस्ट चॉइस है। मार्किट में या ऑनलाइन आपको इस तरह की बहुत वैरायटी में साड़ी देखने को मिल जाएंगी। स्मॉल फ्लावर प्रिंट , बड़े प्रिंट और बहुत ही टिकाऊ और अच्छी क्वालिटी में मिल जाएगी। ऐसी साड़ी के साथ आप कोई सॉलिड कलर का ब्लाउज़ एवं हैवी ज्वैलरी पहन कर अपने लुक में चार चाँद लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें :- Indian Jewellery Design
https://in.pinterest.com/ramaprabhajayak/indian-jewellery-design/सिल्क साड़ी लुक

इस रक्षाबंधन सिल्क साड़ी काफी रॉयल टच देगा आपको। सिल्क की साड़ी में अलग अलग तरह की क्वालिटी देखने को मिल जाती हैं मार्किट में। हम आपको सुझाव देंगे की आप सॉफ्ट दिलक साड़ी , जो आसानी से पहनी जा सके और दिन भर आपको कम्फर्टेबले रखे। आप ऐसी साड़ी ऑनलाइन Amazon, Flipkart ,Myntra से भी मंगवा सकती हैं। धीरे धीरे सिल्क का ट्रेंड भी वापस आ गया है , जिसके चलते काफी नए और डिज़ाइन मार्किट में देखे जा सकते है।
बांधनी साड़ी
बांधनी साड़ी अपने सुन्दर पैटर्न और बेहद रंगीन होने के लिए जानी जाती है। भारतीय महिलाओं की हमेशा से ही पहली पसंद रही यह साड़ी आप इस राखी पर देसी टच दे सकती हैं। ये साड़ी अलग अलग टाइप के फैब्रिक में मिल जाती हैं जैसे सिल्क, जॉर्जेट , शिफॉन। काफी बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज जैसे दीपिका पादुकोण और विद्या बालन को आकर इन साड़ी में स्पॉट किया गया है।
रफ्फल साड़ी

रफ्फल साड़ी बहुत ही ख़ास और सुन्दर लगती हैं। पिछले कुछ सालो में ट्रेंड में आने वाली यह साड़ी ने मार्किट में धूम मचा रखी है। यह साड़ी आपको हर टाइप के फैब्रिक में , डिज़ाइन में और स्टाइल में देखने को मिल जाती है। ऐसी साड़ी को आप राखी ही नहीं किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। ज्वैलरी को हैवी या लाइट अपनी पसंद अनुसार रख कर आप सबकी आँखों का तारा बन सकती हैं।
उम्मीद है आपको आज की जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसी और जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ। कमेंट बॉक्स में अपने विचार ज़रूर लिखें, नमस्कार।