Site icon Uprising Bihar

क्यों लगाते है लड्डू गोपाल को छप्पन भोग ?

कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को 56 प्रकार के भोग लगाए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों भगवान श्री कृष्ण को 56 प्रकार के भोग लगाए जाते हैं?

कृष्ण जन्माष्टमी हिंदुओं का मुख्य त्योहार है. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन व्रत रूप से भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की जाती है .रात में कान्हा के जन्म के बाद पूजा में 56 भोग का प्रसाद लगाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि छप्पन भोग से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. आइए जानते हैं कैसे हुई 56 भोग लगाने की शुरूवात और क्या है इसके पीछे की पौराणिक कथा

जन्माष्टमी पर 56 भोग लड्डू गोपाल को समर्पित करने के पीछे क्या पौराणिक कथा है –

एक कथा के अनुसार भगवान श्री कृष्ण को यशोदा मां दिन में 8बार भोजन करवाया करती थी ,ताकि कृष्ण को पेट भरकर खाना खिलाया जा सके. एक बार बृजवासी इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए एक बड़ा आयोजन करा रहे थे. कृष्ण ने नंद बाबा से पूछा कि ये आयोजन किस लिए हो रहा है तो उन्होंने बताया कि यह आयोजन स्वर्ग के भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए किया जा रहा है. इससे वो अच्छी बारिश करेंगे और अच्छी फसल होगी. तब कृष्ण ने कहा जब बारिश करवानाइंद्रदेव का काम है तो उनकी पूजा क्यों करना. अगर पूजा करनी है तो गोवर्धन पर्वत की करो क्योंकि इससे फल-सब्जियां प्राप्त होती हैं और पशुओं को चारा मिलता है. तब सभी को कृष्ण की बात उचित और तार्किक लगी. सभी ने इंद्र की पूजा ना कर के गोवर्धन की पूजा की. इंद्रदेव को लगा कि ये उनका घोर अपमान है. वे क्रोधित हो गए और क्रोध में आकर भयंकर बारिश कर दी, हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. जब पानी बढ़ने लगा तो कृष्ण ने कहा कि गोवर्धन की शरण में चलिए, वही हमको इंद्र के प्रकोप से बचाएंगे. कृष्णजी ने कनिष्ठा उंगली पूरे गोवर्धन पर्वत को उठा लिया और पूरे ब्रज की रक्षा की. अगले सात दिनों तक भगवान कृष्ण ने बिना कुछ खाए पिए गोवर्धन पर्वतउठाए रखा. जब 8वें दिन बारिश बंद हुई और सब लोग गोवर्धन की शरण से बाहर आए. इसके बाद सब ने सोचा कि कृष्ण ने उनकी लगातार 7 दिनों तक भाषा से वर्षा से रक्षा की और कुछ खाया पिया भी नहीं. तब माता यशोदा समेत ब्रजवासियों ने कन्हैया के लिए हर दिन के आठ पहर के हिसाब से सात दिनों को मिलाकर कुल 56 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए थे. इस प्रकार भगवान कृष्ण को छप्पन भोग का भोग लगाया जाता है.

इसेभी पढ़ें सरसई पोखर ,भव्य शिव मंदिर का मनोरम आकर्षण

56 भोज में कौन -कौन सी चीजें होती हैं शामिल

ऐसा माना जाता है की 56 भोज में कड़वा, तीखा,कसैला, अम्ल,नमकीन और मीठा पदार्थ शामिल होते हैं|इनमें छह रस और स्वाद होते हैं जिससे 56 तरह के व्यंजन किए जा सकते हैं| इसलिए 56 भोग का मतलब है ऐसा खाना जिसमें सभी प्रकार के व्यंजन सम्मिलत हों|

क्या होता है 56 भोग के पकवान में

भगवान कृष्ण को लगने वाले छप्पन भोग में भात, सूप, चटनी, कढ़ी, दही शाक की कढ़ी, सिखरन, शरबत, बालका, इक्षु, बटक, मठरी, फेनी, पूडी, खजला, घेवर, मालपुआ, चोला, जलेबी, मेसू, रसगुल्ला, पगी हुई, महारायता, थूली, लौंगपुरी, खुरमा, दलिया, परिखा, सौंफ युक्त बिलसारू, लड्डू, साग, अधौना अचार, मोठ, खीर, दही, मक्खन, मलाई, रबड़ी, पापड़, गाय का घी, सीरा, लस्सी, सुवत, मोहन, सुपारी, इलायची, फल, तांबूल, मोहन भोग, लवण, कषाय, मधुर, तिक्त, कटु और अम्ल शामिल हैं.

यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है की uprising bihar किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version