Site icon Uprising Bihar

लहंगे के साथ खूब जचेंगे लटकन के ये नए डिजाइंस

लहंगे को चुनते समय आप अपनी शेप का ध्यान जरूर रखें ताकि पहनी हुई आउटफिट आपको स्टाइलिश लुक दें। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

जादुई लहंगे
जादुई लहंगे

हर शादी व फंक्शन में हम अक्सर लहंगा पहनना पसंद करते हैं। इसके लिए हम ज्यादातर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रहे डिजाइन को चुनते हैं। वहीं किसी भी लुक को खूबसूरत बनाने के लिए सही तरह से उसकी स्टाइलिंग करना बेहद जरूरी होती है।

लहंगे को हम कई तरीके से स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं स्टाइलिंग की बात करें तो इसके लिए आपको मार्केट में कई चीजें आसानी से मिल जाएगी, लेकिन अगर आप अपने लुक में चार चांद लगाना चाहती हैं तो लहंगे में लगी डोरियों के लिए लटकन के डिजाइन भी लहंगे के पैटर्न वर्क को ध्यान में रखकर ही खरीदें। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं लहंगे को आकर्षक लुक देने के लिए लटकन के लेटेस्ट डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स। 

मिरर वर्क लटकन 

mirror work pendant
mirror work pendant

मिरर वर्क आजकल काफी चलन में है। वहीं इस तरीके की हैवी लटकन आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। वहीं कमर पर बंधी डोरी के लिए आप लेयर्स वाले डिजाइन को चुनें और ब्लाउज के लिए आप थोड़े कम वजन के डिजाइन को चुनें ताकि आप आसानी से लम्बे समय के लिए लहंगे को कैरी कर पायें।

 इसे भी पढ़ें : साड़ी से लेकर लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइल करें ट्यूब स्टाइल ब्लाउज, दिखेंगी बोल्ड

नेट डिजाइन लटकन

net design pendant
net design pendant

आजकल मार्केट में नेट लटकन काफी नजर आ रही है। वहीं इसे आप पेस्टल कलर के लहंगे के साथ बनवा सकती हैं। साथ ही इसमें चाहे तो कस्टमाइज करवाकर आप पर्ल डिजाइन के मोती भी लगवा सकती हैं। वहीं इस तरीके के डिजाइन वाली लटकन आपको मार्केट में लगभग 70 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

थ्रेड टेसल लटकन 

thread tassel pendant
thread tassel pendant

वहीं अगर आप हल्के वजन वाली लटकन स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके के डिजाइन को चुन सकती हैं। इसमें आपको बड़े या छोटे पैटर्न में कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इसे आप ब्लाउज की स्लीव्स पर भी लगवा सकती हैं। इस तरह के प्लेन लटकन आपको मार्केट में लगभग 40 रुपये में मिल जाएंगी। वहीं इसके डिजाइन के हिसाब से दाम भी बढ़ते जाएंगे। इसे आप सिल्क लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

  इसे भी पढ़ें :Gold Chain की यह सबसे खूबसूरत डिजाइन जीत लेगी आपका दिल, सोने की चैन की यह खूबसूरत डिजाइन आप जरूर ट्राई करें !

कस्टमाइज लटकन 

customize pendant
customize pendant

अगर आप खुद के डिजाइन या लाइन को लटकन पर लिखवाना चाहती हैं तो इस तरीके के डिजाइन को चुन सकती हैं और फैब्रिक की मदद से आप आसानी से कस्टमाइज की गई लटकन बनवा सकती हैं। वहीं इसका वजन भी बाकी लटकन से हल्का होता है और आप इसकी लेयर्स को अपने हिसाब से कम या ज्यादा लगवा सकती हैं।

अगर आपको लहंगे के साथ लटकन के ये नए डिजाइंस और इसे स्टाइल करने के खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए uprising bihar को फॉलो करें।

Exit mobile version