Site icon Uprising Bihar

झुमके की नई और लेटेस्ट डिजाइन- artificial jewellery designs

Latest Jhumka designs

भारतीय नारियों के जीवन में आभूषण एक अहम हिस्सा है। पर आज के समय में महिलाएं ज्यादातर आर्टिफिशियल गहनों का इस्तेमाल करती है। इसी कड़ी में झुमको का प्रचलन बहुत ही ज्यादा देखने को मिलता हैं। जिसमे आपको कई तरह रंग और आकार देखने को मिलते है। तो आज हम आपको ऐसे ही लेटेस्ट झुमके के डिजाइन के बारे में बताएंगे।

1. Peacock Jhumka

Jhumka images

मोर के आकार के झुमके आज कल भारत में बहुत प्रचलित है। इस झुमके को पहनने से आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे क्योंकि यह आपकी खूबसूरती और बढ़ाएगा। इसके अद्वितीय डिजाइंस मन को मोह लेने वाले होते है, जो देखने में आकर्षित भी लगते हैं।

2. Studded Jhumka

Studded Jhumka Images

कुंदन लगे झुमके बहुत दिनो से फैशन में है, इसीलिए ये हमेशा ही सदाबहार रहते है। इस तरह के झुमके आपको कुछ 100-500 रुपए के बीच में मिल जायेंगे, ये आपकी डिजाइन पर निर्भर करता है। इससे आप किसी भी शादी या पार्टी में पहन कर और भी खूबसूरत दिख सकती है। इसके आप कई तरह के रंग और आकार में खरीद सकती है।

यह भी पढ़े:- आत्मनिर्भर भारत का सपना-Dream of self-reliant India

3. Bali Jhumka

Latest Bali jhumka images

बाली झुमका ज्यादातर पारंपरिक कपड़ों के साथ स्टाइल किया जाता है जो देखने में काफी आकर्षित लगता है। आमतौर पर इसमें गोलाकार बाली पर झुमको की डिजाइन बनी होती है। कई बार इसमें नग की काफी सुंदर कलाकारी देखने को मिलती है।

4. Oxidized Jhumka

Oxidized Jhumka images

अगर आप किसी स्टाइलिश और टिकाऊ तरह के झुमके के बारे में सोच रहे हैं तो ऑक्सिडाइज्ड झुमका आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। यह ज्यादा सिल्वर रंग के होते हैं और कई बार इसमें दूसरे भी रंग दिखते हैं।

यह भी पढ़े:- चेन वाले गोल्ड के मंगलसूत्र मार्केट में खूब बिक रहे हैं  जिसे देखते ही आपको पसंद आ जाएगी

तो यह थे कुछ खास झुमके के डिजाइंस जिसे पहनकर किसी भी शादी या पार्टी में खूबसूरत दिख सकती है। या फिर किसी को तोहफे में देने के लिए भी यह अच्छा विकल्प है।

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए जुडिए इस यूट्यूब चैनल से…

Exit mobile version